बुलंदशहर, जुलाई 8 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित हो रहीं अवैध कॉलोनी और मकान-दुकान के निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब 25 बीघा में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही नोटिस भी जारी किए गए हैं। बीकेडीए सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल द्वारा स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से मेरठ रोड स्थित गांव कमालपुर पर शाहजफर व शाहसुल्तान और शाहिद इकबाल द्वारा करीब 10 बीघा, अड़ौली-दिल्ली हाईवे एनएच-34 पर गौरव मित्तल द्वारा करीब 15 बीघा में की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐई-जेई के साथ स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने अपील की है कोई भी अवैध कॉलोनी के भूखंड न खरीदें। साथ ही बिना मानचित्...