फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- सिवारा। वहबलपुर गांव निवासी पुष्पा ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि गांव से पश्चिम दिशा में मेरे एक 25 बीघा खेत में गेहूं की फसल थी। जिसके ऊपर की बाली कम्बाइन मशीन से कटवा ली गई थी और नीचे का हिस्सा खेत में ही भूसा बनाने वाली मशीन के इंतजार में खड़ा था। जिसको रेफर मशीन से कटवाकर भूसा बनाया जाना था। एक पड़ोसी खेत मालिक ने अपने खेत के खरपतवार में आग लगा दी। उसी आग की चिंगारी से 25 बीघा खेत में आग सुलग गई। सूचना मिलने पर मौके पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर वापस लौट गई। बाद में मामले की लिखित शिकायत सिवारा पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...