गाजीपुर, फरवरी 7 -- गाजीपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि गेहूं तथा फोर्टीफाइड चावल का अन्तोदय राशन कार्डो पर 17 किग्रा गेहूं तथा 18 किग्रा़ फोर्टीफाइड चावल (कुल 35 किग्रा़ खाद्यान) प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर 2.30 किग्रा़ गेहूं व 2.70 किग्रा़ फोर्टीफाइड चावल (कुल पांच किग्रा़ खाद्यान्न) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क वितरण 25 फरवरी तक किया जाएगा। उन्होने बताया कि खाद्यान्न नहीं प्राप्त कर सकने वाले उपभोक्ताओं के माबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होने लाभार्थियों से कहा कि सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...