सहारनपुर, जून 27 -- रामपुर मनिहारान क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए। 23 जून से 26 जून तक चलने वाले 25 आईसीआरपी एफएनएचडब्ल्यू माड्यूल-2 का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में 25 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्ताकार डी.आर.पी.ममता एवं संस्थान पर कार्यरत प्रशिक्षण स्टाफ द्वारा कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर आचार्य डा.सुरेश चन्द्र द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में शामली एवं ऊन विकास खंड के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सहायिका सुधा तिवारी, प्रशिक्षण लिपिक विजयपाल, कंप्य...