सीतापुर, जुलाई 21 -- सीतापुर, संवाददाता। रेउसा थाना क्षेत्र मे लकड़कट्टे 25 हरे भरे पेड़ काटकर उठा ले गए, गश्त करती पुलिस को कानोकान खबर नहीं लगी। वन विभाग को दस दिन बाद इस घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद मुक़दमा दर्ज कराया गया। हिमांशू वर्मा वन दरोगा ने रेउसा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की 19 जुलाई को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गुलाब पुरवा मजरा गुडरूबा में गूलर, जामुन व आम के पेडों का अवैध कटान हुआ है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचने पर पता चला कि राम एकबाल पुत्र जसकरन के गूलर, जामुन व आम के पेड़ लगभग 10 दिन पूर्व काटे गये थे। जिसमे हरे भरे गूलर के 10 पेड, जामुन के आठ पेड व आम के सात पेड थे। लकड़ी भी मौके से गायब थी। पेड़ों के ठूंठ मौजूद है। ठूठों की नाप के पश्चात के पेड मालिक राम एकबाल ने पूछताछ करने पर बताया कि पेड़ों को ठेकेदार मजीद निवा...