कौशाम्बी, जुलाई 6 -- कड़ाधाम थाना पुलिस ने शनिवार को 25 पाउच देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि देवीगंज निवासी खुशबू देवी पत्नी सुशील कुमार साहू को उसके घर के समीप स्थित किराने की दुकान के पास से पकड़ा गया है। लिखापढ़ी कर जमानतीय अपराध होने के कारण निजी मुचलके पर उसे जमानत दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, महिला काफी दिनों से शराब की बिक्री कर रही थी। वह आसपास के ठेकों से शराब लाकर ब्लैक में बेचती थी। उसे शराब उपलब्ध कराने वाले सेल्समैनों के बाबत भी जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...