गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- गाजियाबाद। ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए रिसोर्स पर्सन के 25 पदों पर आवेदन मांगे हैं। डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि 11 पद जिला रिसोर्स पर्सन और 14 पद ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के हैं। इच्छुक व्यक्ति सात मई तक विभाग के दफ्तर आकर या विभाग की वेबसाइट upgha@nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। जिला रिसोर्स पर्सन के लिए स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा के साथ संबंधित थीम में तीन वर्ष का अनुभव, कंप्यूटर का ज्ञान की अनिवार्यता है। वहीं ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...