बिजनौर, नवम्बर 19 -- जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बिजनौर सौरभ कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू स्टेडियम में 25 व 26 नवम्बर को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन विधाओं में किया जाएगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि नेहरू स्टेडियम में होने वाली खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...