जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- जमशेदपुर। सदर अस्पताल परिसर में 25 नवंबर को दिव्यांगता शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में जांच करने के बाद दिव्यांग लोगों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। सिविल सर्जन में बताया कि शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के लोग अपनी जांच कराने पहुंचेंगे और उस दिन सभी की जांच की जाएगी तथा उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस संबंध में संबंधित डॉक्टर को भी सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...