छपरा, नवम्बर 19 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के परिसर में 25 नवंबर को नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस नियोजन कैम्प में पुष्पा एंटरप्राइजेज द्वारा मशीन ऑपरेटर , सीएनसी ऑपरेटर, क्वालिटी इंस्पेक्टर के रिक्त 100 एवं हेल्पर के 50 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच अनुमान्य होगा। ऑपरेटर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 16500 -21000 रुपये मिलेगा तथा कार्यक्षेत्र सानंद,गुजरात होगा। हेल्पर पद के लिए वेतन-18000-21000 रुपये एवं जॉब लोकेशन सानंद,गुजरात होगा। नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक ...