रिषिकेष, नवम्बर 18 -- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले 25 नवंबर को प्रस्तावित "दिल्ली चलो अभियान" की तैयारियों को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों ने बैठक की। जिसमें ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकारिणी के गठन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मंगलवार को डोईवाला में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि जब-जब कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाई है, सरकार को पीछे हटना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पहले भी आंदोलन के दबाव में सरकार को एनपीएस से यूपीएस में परिवर्तन जैसे निर्णय लेने पड़े थे। पैन्यूली ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती देने के लिए 25 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। संगठन के प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने भी कर्मचारियों से दिल्ली में एकजुट होकर अपनी...