भागलपुर, नवम्बर 21 -- रेलवे प्रशासन ने बिहपुर रेलवे परिक्षेत्र में फैले अवैध अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान शुरू किया है। रेलवे बाजार सहित प्रमुख स्थानों पर नोटिस चिपकाए गए हैं। नोटिस में कहा गया है कि 25 नवंबर को विशेष अभियान चलाकर रेलवे भूमि पर बने सभी स्थायी-अस्थायी ढांचे, गुमटी, शेड, दुकानें आदि हटा दिए जाएंगे। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि वे स्वयं अपनी संरचनाएं हटा लें, अन्यथा 25 नवंबर को तोड़फोड़ की जाएगी और उसकी पूरी जिम्मेदारी अतिक्रमणकारी की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...