श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत वंचित परिवार का कार्ड बनाने के लिए 25 दिसंबर तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ डा. एके सिंह ने बताया कि 25 नवंबर से 25 दिसम्बर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। इसमें जिले के सभी आरोग्य मित्र, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सीएचओ, आशा संगिनी व आशा द्वारा चयनित लाभार्थियों के नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...