महाराजगंज, अप्रैल 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के 25 दिव्यांगों में सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने ट्राईसाइकिल वितरित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सभी वर्गों के उत्थान को लेकर संकल्पित है। ट्राईसाइकिल से दिव्यांग जनों को काफी सहूलियत मिलेगी। दिव्यांग व्यक्ति समाज के अभिन्न अंग हैं। इन्हें भी सम्मान के साथ समाज में स्थान दिया जाना जरूरी है। इस मौके पर बीडीओ शमां सिंह, एडीओ पंचायत विनय कुमार पांडेय, एडीओ समाज कल्याण चंदन पांडेय, सचिव मनोज प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...