बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बीहट। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर बुधवार को बरौनी प्रखंड परिसर स्थित नीरज सभागार में दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए विशेष शिविर में 25 दिव्यांगों को निशक्तता पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया। बरौनी सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार तथा डा. गौरव कुमार ने जांचोपरांत 25 दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ साथ यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया। सहायक उपकरण तथा निशक्तता पेंशन के लिए आवेदन लिये गये। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि जिन दिव्यांगों को निशक्तता पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र मिला है, सभी को हरेक महीने 11 सौ रूपये डीबीटी के जरिये मिलेगा। बैट्री चालित ट्राईसाइकिल तथा सहायक उपकरण के लिए आवेदन भी लिये गये। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रियव्रत आजाद, पंसस वकील रजक, ...