पटना, जुलाई 2 -- बिहार संग्रहालय के बाल दीर्घा कक्ष में 'डिजाइन वर्कशॉप फॉर हैंडीक्राफ्ट आर्टिशन विषय पर चल रही 25 दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गयी। प्रशिक्षित कलाकारों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया और कला के प्रति उनका उत्साह बढ़ाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा एवं वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक मुकेश ने प्रशिक्षितों की ओर से निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन किया। कार्यशाला भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त के सहयोग से आसरा सेवा केंद्र की ओर से आयोजित की गई थी। डिजाइनर प्रदीप चौहान और प्रशिक्षिका हेमा देवी ने 30 महिला प्रशिक्षुओं को मधुबनी कला पर प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला का आयोजन बाजार के अनुकूल मधुबनी चित्रकला की संभावनाओं की तलाश करने के उद्...