मुजफ्फर नगर, जून 2 -- सऊदी में नौकरी कर रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पच्चीस दिन बाद मृतक का शव गांव में पहुंचने पर देर शाम गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। चरथावल थाना-क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी निवासी किसान मुस्तकीम का 25 वर्षीय पुत्र मुजीबुर्रहमान छह वर्षों से सऊदी अरब के आबा शहर में नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि 25 दिन पूर्व मुजीबुर्रहमान की सड़क हादसे में उस समय मौत हो गई थी, जब वह साइकिल पर सवार होकर बाजार से कुछ सामान की खरीददारी करने जा रहा था। सड़क पार करते समय अचानक कार की टक्कर लगने से यह हादसा हुआ था। उपचार के दौरान अचानक युवक की मौत की सूचना मिली थी। परिजनों ने बताया कि शव लाने की प्रकिया पूरी करने के बाद सोमवार दोपहर को गांव शव पहुंचा। शव पहुंचने पर शोकाकुल ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे। परिजनों द्वार...