प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- प्रयागराज, संवाददाता। बीते लगभग पच्चीस दिनों से बीएसएनएल की डिजिटल सेवाएं प्रभावित चल रही हैं जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या ई-सिम सेवा को लेकर सामने आ रही है। उपभोक्ताओं को ई-सिम नहीं मिल पा रहा है। महंगे स्मार्ट फोन में अब ई-सिम की ही सुविधा है। बीएसएनएल कर्मी राजेंद्र ने बताया कि केंद्रीय सर्वर में आई दिक्कत के चलते यह समस्या पूरे देश में है। सर्वर की समस्या से न केवल ई-सिम जारी करने में बाधा आ रही है,बल्कि सिम कार्ड बदलने में भी समस्या आ रही है। कर्मचारी बताते है कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ओटीपी जाने में दिक्कत आ रही है जिससे उपभोक्ताओं के सिम बदलने में परेशानी आ रही है। वहीं विभाग के जनसंपर्क अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि सर्वर की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई थी ल...