मुंगेर, जुलाई 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारी जोरो पर शुरू हो गयी है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद मतदाताओं का सघन पुनरीक्षण अभियान भी जारी है। इस अभियान में मतदाताओं, जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न दलगत नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी है। बुधवार को जमालपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिनिधियों की एक बैठक मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन ने की। तथा बैठक में कुल 11 दिशा निर्देशों पर चर्चा हुई। मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के लिए मात्र 25 दिन निर्धारित है। इसमें दिए गए दिशा निर्देशों में जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पारिवा...