बगहा, जुलाई 17 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। 25 जुलाई तक हर हाल में शत प्रतिशत सीएमआर चावल की आपूर्ति पैक्स अध्यक्ष करें। समय से सीएमआर चावल की आपूर्ति होने पर पैक्स को ब्याज का अतिरक्ति भार वहन नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता और बैंक के प्रबंध निदेशक अजय कुमार भारती ने कहीं। वे बुधवार को मझौलिया कोऑपरेटिव बैंक के प्रांगण में पैक्स अध्यक्षों, सहकारिता विभाग के अधिकारियों और बैंक के अधिकारियों के बीच बोल रहे थे। उन्होंने सभी शाखां प्रबंधकों से जमा वृद्धि बढ़ाने का नर्दिेश दिया। ताकि भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के अनुसार जमा साख रेशियों को शत प्रतिशत मेंटेन किया जा सकें। अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बैंक के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वित करने का नर्दिेश अधिकारियों को दिया। ताकि...