लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इंडिया स्किल्स कंप्टीशन-2025 में प्रदेश के बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। चयनित युवाओं को तैयारी कराने के लिए उप्र कौशल विकास मिशन 25 नवंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कराएगा। इसमें चयनित प्रतिभागी एक से 10 दिसंबर तक मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह प्रतियोगिताएं 20 कौशलों में आयोजित होंगी। मिशन निदेशक पुलकित खरे ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों में संयुक्त निदेशकों व नोडल प्रधानाचार्यों को टीमें बनाने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक युवाओं का प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...