फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद। प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को स्पोर्ट्स फंड शेयर मनी (खेल राशि) जमा कराने के लिए एक बार फिर पत्र जारी किया गया है। 25 जुलाई तक स्कूलों को खेल राशि जमा कराने के आदेश दिए गए हैं। सभी निजी और राजकीय स्कूलों को स्पोर्ट्स फंड शेयर मनी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करानी है। जो स्कूल खेल राशि जमा नहीं कराएंगे उन्हें जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों को हर वर्ष जुलाई के अंत तक खेल राशि जमा करानी होती है। कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों के लिए (पांच रुपये प्रति छात्र) और छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए दस रुपये (प्रति छात्र) राशि देनी होती है। नौंवी और दसवीं के छात्रों के छात्रों के लिए (30 रुपये प्रति छात्र), ग्यारहवीं और बारहवीं के आर्ट्स के छा...