गौरीगंज, जुलाई 21 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली पुलिस ने भोर लगभग तीन बजे चांदपुर मोड़ के पास से एक युवक को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एसआई राजेश श्रीवास्तव की टीम क्षेत्र में गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भोर में लगभग तीन बजे चांदपुर मोड़ के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस टीम को आता हुआ देखकर भागने लगा। शंका होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़कर जब तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पन्नी में रखा 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मो. कैफ निवासी तकिया जमुवारी के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...