उरई, दिसम्बर 9 -- जालौन। 25 क्वार्टर शराब लेकर जा रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत शर्मा ने चेकिंग के दौरान ग्राम छिरिया सलेमपुर से दमां के लिए जाने वाली सड़क से ग्राम दमां निवासी अभिषेक कुमार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से 25 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए। पूछने पर युवक ने बताया कि वह शराब अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...