गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 और डीएलएफ क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशानुसार संवेदनशील स्थानों पर 25 क्रैश टायर बैरिकेड्स स्थापित किए गए हैं। यातायात निरीक्षक महाबीर और निरीक्षिका इंदू बाला के सहयोग से यह पहल सफलतापूर्वक पूरी की गई। ये विशेष सुरक्षात्मक बैरिकेड्स उन स्थानों पर लगाए गए हैं, जहां धुंध या रात के समय कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। प्रमुख स्थापना स्थलों में इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर, एटलस एफओबी, लेमन ट्री कट रेड लाइट, हुड्डा सिटी सेंटर के नजदीक, क्राउन प्लाजा के पास और सेक्टर-44 क्षेत्र शामिल हैं। यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को सुरक्षा और स...