अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- अम्बेडकरनगर। शियों के तीसरे इमाम हजरत हुसैन अलैह के जन्मोत्सव के मौके पर 25 जनवरी को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। सामाजिक संस्था अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को सफल बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संस्था चेयरमैन ख्वाजा शफाअत हुसैन ने बताया कि शहीदे आजम इमाम हुसैन की याद में प्रति वर्ष दो बार संस्था के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...