पीलीभीत, फरवरी 20 -- अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गुरुवार को प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में गैस चौराहे से सुनगढ़ी थाने के मध्य पार्किंग स्थल न बनने पर 25 फरवरी को सुनगढ़ी थाने पर धरना प्रदर्शन के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को और युवा टीम के नेतृत्व में वाटर वर्क्स में बनाई गई दुकानों के किराए पर आवंटन के संबंध में एडीएम को ज्ञापन दिया। हिन्दू महासभा 25 फरवरी को प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन थाना सुनगढ़ी पर रखा है। वहीं अपर जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान कोतवाली रोड पर स्थित वाटर वर्क्स में नगर पालिका की जगह पर कुछ दुकानों का निर्माण किया गया था। जिनको जिले में सड़कों पर फलों आदि के ठेले लगाने वालों को किराए पर देने की बात कही गई थी। पर उ...