जमशेदपुर, जून 21 -- जमशेदपुर। विधान सभा की लोक लेखा समिति 25 जून को जमशेदपुर के दौरे पर आएगी। समिति के सभापति मनोज कुमार यादव जबकि सदस्यों में सुखराम उरांव, नमन विल्सन कोंगारी, आलोक कुमार चौरसिया, अमित कुमार यादव, समीर कुमार मोहंती और जगत माझी शामिल हैं। समिति चाईबासा से 25 जून को शाम आठ बजे जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद 26 कर सुबह नौ बजे से जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। यहां पर समिति की यात्रा संपन्न हो जाएगी। समिति दोपहर तीन बजे रांची के लिए रवाना हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...