देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया। शहर के देवरिया खास में जमीन खरीदने के नाम पर किए गए धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस ने 25 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार के रहने वाले हरिश्चंद्र गुप्ता का आरोप है कि भूमि बैनाया कराया और विक्रेताओं ने निशान लगा दिया। इसके बाद वह काम करने बाहर चले गए। इस बीच उनके साथ धोखाधड़ी कर दी गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने देवरिया खास के बिजेंद्र कुशवाहा, संतोष कुमार, रामाश्रय चौरसिया, राजकुमार, सोनिया, राजेश, रामाश्रय, स्वामीनाथ, हरिलाल, मुन्नी लाल, दीनानाथ, राजेंद्र, लाला, जैश्री, राजू, बबलू, चौथी, मंगरू, ध्रुपति, एहसान अहमद, विभा, मीरा, सविता, सुरसती देवी के विरुद्ध पुलिस ने केस द...