मैनपुरी, जुलाई 26 -- करहल से मैनपुरी के विभिन्न स्थानों पर बेचने के लिए लाए गए 25 किलो मांस के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। हिन्दू जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल ने युवक को पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। महासंघ की ओर से एक तहरीर भी दी गई। पुलिस ने मांस को बरामद किया है और उसकी सैंपलिंग भी कराई है। विश्व हिन्दू महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि नगला जुला रेलवे क्रासिंग के निकट एक बाइक पर मांस ले जाते समय युवक को पकड़ा गया। उसने अपना नाम सलमान कुरैशी निवासी सिकंदरपुर बताया। वह करहल के मोहल्ला कुरैशी निवासी सत्तो कुरैशी से मांस खरीदकर मैनपुरी के महमूदनगर, दरीबा और सिकंदरपुर के अलावा आगरा रोड स्थित कुछ होटलों में बेचने के लिए लाया था। वर्तमान में सावन का महीना चल रहा है फिर भी ये मांस की बिक्री ...