उरई, दिसम्बर 5 -- माधौगढ़। बिजली बिल राहत योजना के तहत पंचायत घर धमना के परिसर में बिजली कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 25 उपभोक्ताओं के बिल ठीक कर 1 लाख 10 हजार रूपये राजस्व जमा किया गया। पंचायत घर धमना के परिसर में बिजली कैम्प का आयोजन किया गया। बड़े बकाएदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत 62 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। वही 25 उपभोक्ताओं के बिल में संशोधन कर 1 लाख 10 हजार रुपये जमा किए गए।एसडीओ उमाशंकर सक्सेना का कहना है कि सरकार ने वकाया बिलों के ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी है। वही 31 दिसंबर तक मूलधन में भी 25 प्रतिशत की छूट है। 31जनवरी तक 20 प्रतिशत, 28 फरवरी तक 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छूट के लिए 2 हजार रूपये का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उक्त राशि बिल में जमा हो जाएगा। उन्होंने बताया इसी तरह कुरसेडा़ में लगे कैम्प...