मऊ, जून 13 -- चिरैयाकोट। नगर स्थित विद्युत उप केन्द्र के प्रागंण में गुरुवार को विद्युत कैम्प और विभिन्न मुहल्लों मे चेकिंग अभियान सहायक अभियंता उमेश चन्द्र के नेतृत्व में चला। कैम्प में बकाएदारों से दो लाख 20 हजार रूपये बकाया बिल जमा कराए। वहीं चेकिंग के दौरान 25 बकाएदारों का केबिल पोल से उतारने की कार्रवाई की गई। विद्युत उप केन्द्र के प्रागंण में गुरुवार को आयोजित कैम्प में 10 लोगों का बिल त्रृटि सुधार किया गया। जबकि 06 लोगों का विद्युत लोड बढ़ाया गया। इसके साथ ही 02 लाख 20 हजार रूपये बकाया बिल की वसूली कि गई। जबकि चिरैयाकोट नगर के युशूफाबाद, मुबारकपुर और ग्रामीण क्षेत्र के सरौंदा गांव में बिजली विभाग की जांच टीम ने सघन चेकिंग किया। इस दौरान बकाया न जमा करने वाले 25 उपभोक्ताओं का केबिल पोल से उतारने की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर एसडीओ उम...