देवरिया, अगस्त 21 -- महदहा(सलेमपर), हिन्दुस्तान संवाद। विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार दोपहर उपनगर के तीन वार्डो में बिजली चोरी, बिल बकाया एवं लोड के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान 10 हजार से अधिक बकाया होने के चलते 25 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जबकि बिजली चोरी के आरोप में चार पर केस दर्ज कराया। विजिलेंस टीम के अवर अभियंता शिवसागर सिंह,थाना प्रभारी विजिलेंस के साथ उपखंड अधिकारी आलोक कुमार, अवर अभियंता उमेश चंद, रामप्रवेश समेत संविदा लाइन मैन कर्मियों के साथ उपनगर के सलाहाबाद वार्ड में पहुंचे जहां बिजली चोरी व बिल बकाया के खिलाफ सघन अभियान चलाया। उप खण्ड अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि विजलेंस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान तीन वार्डो में चलाई गई है। जिसमें सलाहाबाद वार्ड में करीब बिल अधिक बकाया में 25 लो...