प्रयागराज, अगस्त 24 -- सबकुछ ठीक रहा तो शहरवासी किराए की ई-साइकिल (ई-बाइक) पर सवारी करेंगे। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में ऐसी ई-साइकिल किराए पर देने की योजना बनाई है, जो कम से कम 25 किमी बैटरी से चलेगी। बैटरी डिस्चार्ज होने पर ई-साइकिल को सामान्य साइकिल की तरह चलाना होगा। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ट्रायल के लिए 25 ई-साइकिल मंगवाई है। ट्रायल सफल होने पर पुरानी साइकलों को ई-साइकिल में तब्दील किया जाएगा। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईटी अफसर ने बताया कि ई-साइकिल का संचालन कहां से होगा, यह अभी तय नहीं है। ट्रायल में सफल होने के बाद ही पुरानी साइकिल की जगह ई-साइकिल स्टैंडों पर खड़ी की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...