मुंगेर, अप्रैल 24 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के बुनियाद केंद्र में 25 अप्रैल को दिव्यांगों के लिए परीक्षण शिविर लगेगा। शिविर में दिव्यांगता की जांच के बाद मुफ्त सहायक उपकरण दिए जाएंगे। यह शिविर केंद्र सरकार की एडीआईपी और आरवीवाई योजना के तहत लगाया जा रहा है। आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को, कोलकाता द्वारा किया जा रहा है। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा होगा। प्रमाण पत्र में मासिक आय सीमा 22,500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि सीओ स्तर से प्रमाण पत्र नहीं है तो सांसद, विधायक या मुखिया के लेटर पैड पर जारी प्रमाण पत्र भी मान्य ...