दरभंगा, जून 22 -- लहेरियासराय। दरभंगा व्यवहार न्यायालय में कस्टडी वारंटी अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे 25 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहरसा जिले के बसनही थाने के बड़गांव निवासी एएसआई सदर कोर्ट हाजत प्रभारी पद पर कार्यरत मनोज कुमार झा ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया है कि बीते शुक्रवार को एडीजे तीन के न्यायालय से निर्गत पत्र के आलोक में अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी को कस्टडी में लेने का वारंट प्राप्त हुआ। जब उन्हें कस्टडी में लेकर जााने का प्रयास किया तो दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता कोर्ट रूम में ही जमा होकर हो-हल्ला करने लगे। वे लोग कोर्ट की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। कई अधिवक्ताओं ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। थनाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया क...