प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज। अगले वर्ष प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 18 अगस्त से शुरू होगा। इस अवधि में ब्लू घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ेंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिए अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि अगर 25 अगस्त तक बीएलओ ग्राम पंचायत में न पहुंचे या फिर किसी को कोई शिकायत है तो वह जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत, प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय से व्यक्तिगत रूप से मिलकर या फिर फोन पर बात करके शिकायत कर सकता है। ऐसे लोग जिनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है वह अपने निवास से संबंधित ग्राम पंचायत में मतदान करने के योग्य माने जाएंगे। जिला अधिकारी ने सभी से अपील की है कि अगर उनकी आ...