लखीसराय, नवम्बर 12 -- सूर्यगढ़ा। पिछले 25 अक्टूबर से लापता युवक को सूर्यगढ़ा पुलिस ने पटना से बरामद किया है। बरामद युवक की पहचान रामपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार के पुत्र उत्तम कुमार उर्फ डोमा के रूप में की गई है। अपर थानायध्क्ष रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को युवक के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने लापता युवक को पटना से बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...