लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। यातायात माह में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने अलग-अलग चौराहों और तिराहों पर वाहनों की जांच की। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 2492 वाहनों का चालान किया गया। इसमें बिना हेल्मेट पहने दोपहिया वाहन चलाने पर 1245, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 243, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगा कर वाहन चलाने पर 65, बिना बीमा के वाहन चलाने पर 28, गलत दिशा में चलने पर 54, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर चलने पर 174 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा बिना उचित कागज के वाहन चलाने पर 28 वाहन सीज करते हुए उन्हें संबंधित थानों में खड़ा करवा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...