गाजीपुर, जून 18 -- दिलदारनगर। थाना के अतिरिक्त इंस्पेक्टर देवेंदर सिंह यादव के साथ आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने भक्सी रेल फाटक क्रासिंग के समीप बिहार के दो शराब तस्करों को 248 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार पासवान पुत्र रमेश पासवान निवाली वैशाली बिहार है। वहीं राहुल पुत्र बृजनाथ निवासी ग्राम महेवा तिसौरा जमानियां है। दोनों के पास से 248 लीटर शराब बरामद हुई। दोनों शराब बिहार लेकर जा रहे थे। निरीक्षक प्रभारी अशोक मिश्र ने बताया दोनों का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...