गोंडा, जनवरी 21 -- गोंडा। बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य के चुनाव में कुल 2467 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चला। जिसके लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। नाजिर विजय यादव ने बताया कि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य चुनाव क्रमशःबीस व इक्कीस जनवरी को मतदान कराया गया। जिसमें कुल 2851 मतदाताओं के सापेक्ष 2467 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान कचेहरी परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। सुबह दस बजे से ही सिविल कोर्ट में बने मतदान केंद्र पर वकीलों की लंबी लाइन लगी रही। मतदान स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कडी सुर...