सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- सीतामढ़ी। एसपी ने कार्य में आदेश की अनदेखी करने वाले 30 थानों के 245 अनुसंधानकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। एसपी अमित रंजन के पूर्व आदेश के बावजूद जिले के 30 थानों में पदस्थापित अनुसंधानकों द्वारा मासिक कार्य विवरणी प्रस्तुत नहीं करने पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी के निर्देशानुसार सभी अनुसंधानकों को प्रत्येक माह की 05 तारीख तक विगत माह का अपना-अपना मासिक कार्य विवरण अपने-अपने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना था। अगस्त 2025 की अपराध गोष्ठी में भी इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था। बावजूद अनुसंधानकों ने आदेश की अनदेखी करते हुए अबतक नये विहित प्रपत्र में अपना मासिक कार्य विवरण जमा नहीं किया। जबकि, इसके लिए विभाग की ओर से रिमाइंडर भी किया गया था। आदेश के ब...