मोतिहारी, मार्च 1 -- मोतिहारी। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के विकास के साथ साथ यहां रहने वाले लोगों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराकर रोजगारसृजन व इनके विकास को दृष्टिगत रखते हुए सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना लागू की गयी है। इसके तहत 11 वें चरण में 243 लाभुकों का चयन हुआ है। जिसमें सभी लाभुकों संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा चयन पत्र सौंप दिया गया है। डीटीओ निवेदिता कुमारी ने बताया कि चयनित लाभुक गाड़ी की खरीद कर सब्सिडि पाने के लिए विभाग को सूचित करेंगे। ताकि इस वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के पहले सब्सिडी का लाभ संबंधित लाभुक को मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...