दुमका, अक्टूबर 10 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत 241 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद द्वारा ओपीडी में सभी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं खून जांच व अल्ट्रासाउंड कराया गया। जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। महिलाओं को बैठने की सीट भी कम पड़ गया था। कोई बरामदे पर तो कोई अस्पताल के बाहर बैठकर अपने नम्बर का इंतजार कर रही थी। फोटो-9दुमका-208, कैप्सन-प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद जांच करती हुई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...