हजारीबाग, नवम्बर 4 -- हज़ारीबाग, वरीय संवाददाता । सोमवार की रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब के निर्माण एवं बिक्री केंद्रों पर संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत नागी, करोंज मोड़, उर्गी, आठ माइल, दारू थाना अंतर्गत झुमरा बाजार, तथा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मेरु आदि ग्रामों में छापामारी की गई। अभियान के दौरान कुल 2400 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया तथा 160 लीटर अवैध रूप से तैयार महुआ शराब जब्त की गई। छापामारी के क्रम में आठ माइल और करोंज मोड़ क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस छापामारी अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक (उत्पाद) कृष्णा प्रजापति ने किया, जिनके साथ गृहरक्षक बल के जवान भी उपस्थ...