मधुबनी, अक्टूबर 4 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। राज्य के सीमावर्ती इलाकों के लिए सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली वाया सुरसंड नई रेल मार्ग को केंद्रीय रेलवे मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्य के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और राज्य सभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा को पत्र भेजकर देकर इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस पर 2400 करोड़ की लागत से कुल 189 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन भारत-नेपाल सीमा से सटे सुरसंड क्षेत्र से होकर गुजरेगी। इससे सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिले जुड़ेंगे। रेल मार्ग पर कुल 25 रेलवे स्टेशन में 21 नये और 4 मौजूदा स्टेशनों क्रमश: सीतामढ़ी, जयनगर, लौकहा बाजार और निर्मली होगी। नए प्रमुख रेलवे स्टेशन भुतही, सोनबरसा, सुरसंड, उमगांव, लालमणि और लौकही होंगे। रेल लाइन सीतामढ़ी से मधुबन...