रिषिकेष, सितम्बर 10 -- उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से आयोजित स्ट्रीट फूड वेंडर्स का बुधवार को आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 240 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को फूड सेफ्टी और हाइजीन के मानकों की जानकारियां और प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बुधवार को ट्रांजिट कैंप परिसर में 21 दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की अपर सचिव पूनम चंद, मेयर शंभू पसवान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 240 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। पूनम चंद ने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, डिजिटल पेमेंट्स, बाहरी राज...