बलिया, नवम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। यातायात माह में पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है। तीन दिनों के विशेष अभियान में पुलिस ने करीब 240 वाहनों को सीज किया है, जबकि 8876 वाहनों का 1.18 करोड़ रुपये का चालान काटा है। पुलिस ने ओवरलोड वाहनों, काली फिल्म व हूटर लगाने वाली गाड़ियों के साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहनों के नम्बर प्लेट पर जाति सूचक तथा अन्य भड़काऊ शब्द लिखे जाने पर कार्रवाईकी है। पुलिस के अनुसार 20 नवम्बर से 22 नवम्बर तक कुल 65 टीमों ने कार्रवाई की है। इस दौरान 116 बसों तथा 589 डग्गामार टेम्पों का चालान किया गया है तथा चार बसों और 82 टेम्पों को सीज किया गया है। अवैध बस अड्डों और टेम्पों स्टैण्डों पर अवैध वसूली करने वाले लोगों की चेकिंग की ग...