रुद्रप्रयाग, फरवरी 25 -- सेवा इंटरनेशनल द्वारा डडोली में आयोजित बहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर में 240 रोगियों का हुआ निःशुल्क परीक्षण किया गया। जबकि दवा वितरित की गई। शिविर में 74 नेत्र जांच, 56 दंत परीक्षण, 187 महिला रोगियों के साथ ही 195 अन्य सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 15 नेत्र रोगियों को स्वास्थ्य जांच के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया l वहीं रक्तचाप, मधुमेह, रक्त अल्पतता, फर्स्ट एड, गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच भी की गई। स्वास्थ्य शिविरों में बुधवार आज हापला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर शिविर समन्वयक राहुल रावत, डॉ दीपक, डॉ बिपुल, डॉ नेहा, डॉ मानवेन्द्र, सेवा जिला प्रबंधक राजन डबराल, विकास खंड अगस्त्यमुनि प्रभारी उखीमठ ब्लॉक प्रभारी जितेंद्र पुरोहित, जखोली ब्लॉक प्रभारी अजय रावत, दिव्या, र...