मधुबनी, मई 23 -- जयनगर। एसएसबी के 48वीं वाहिनी के जवानों ने द्वारा बैतौन्हा के निकट छापेमारी कर 239.71 ग्राम ब्राउनसुगर संग धंधेबाज को पकड़ा। एसएसबी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि जवानों की टीम बॉर्डर पीलर संख्या 269/6 के निकट एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 239.71 ग्राम ब्राउनसुगर जब्त किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज बैतौन्हा निवासी राजकुमार दास है। जिसे अग्रतर कारवाई के लिए जयनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जब्त समानो में एक वजन मापने की डिजिटल मशीन बरामद की गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...